Sat. Jul 27th, 2024

चांपाय बाहा अखड़ा द्वारा आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान में भाग लेने वाले, विजेता एवं उपविजेताओं को संसद विद्युत वरण महतो द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 

चांपाय बाहा अखड़ा चांपी कमेटी के द्वारा पोटका के चांपी स्टेडियम में चार दिवसीय खेलकूद सह सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। जहां सोमवार 30-1- 2024 को अंतिम दिन नॉकआउट फुटबॉल खेल, महिला फुटबॉल खेल , स्पोर्ट एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो। सर्वप्रथम सांसद विद्युत वरण महतो को चांपाय बाहा अखड़ा कमेंटी के अध्यक्ष अतीसर सरदार ने पुष्प की माला पहनकर सम्मानित किया,। जीसके पश्चात फुटबॉल खेल, स्पोर्ट एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान में भाग लेने वाले महिला एवं पुरुष विजेताओ एवं उपविजेताओं के बीच सांसद विद्युत वरण महतो पुरस्कार वितरण करते हुए आगे और अच्छा खेल खेलने के लिए खिलाड़ियों का मनवल बढ़ाया। उन्होंने आयोजन कमेटी के सराहना करते हुए कहा कि अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों का नौकरी और प्रशिक्षण देने का प्रावधान है, इसलिए आप लोग अच्छे खेल प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का काम करें। खेल के उपरांत विभिन्न गांव से उपस्थित11 संस्कृतिक टीमों जैसे की बुरु सुसुन,हादी सुसुन,बुढीगाड़ी, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। अनुष्ठान में विभिन्न क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण लोक उपस्थित हुए थे। अनुष्ठान में मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री गणेश सरदार, मुखिया दुखनी माई सरदार, हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज, गांगडी मुखिया कार्तिक मुर्मू, कमेटी अध्यक्ष अतीसर सरदार, सचिव धीरेंन् सरदार, कैसीयार धनीराम मुंडा, दशरथ सरदार, ईश्वर मुंडा,गणपति सरदार, माहीन सरदार ,आदि उपस्थित रहे

Related Post