पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर पोटका प्रखंड के कोवाली-डुमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मुक्तेश्वरधाम आश्रम हरिणा को झारखंड सरकार के पर्यटन स्थल कैटेगरी सी मे शामिल किया गया. इसी के आलोक मे उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सहायक अभियंता प्रताप कुमार महंती गुरुवार को हरिणा पहुंचे, जहां विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति मे स्थल निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कैटेगरी सी के अनुसार कार्य करने हेतू हरिणा शिव सागर तालाब का जिर्णोद्वार, पांड्राशोली एवं बुनुडीह मे भव्य तौरणद्वार तथा स्ट्रीट लाईट लगाने का निर्णय लिया गया. यहां विधायक संजीव सरदार ने बताया कि मुक्तेश्वरधाम हरिणा को पर्यटन स्थल कैटेगरी सी मे शामिल किया गया है, जो राज्य स्तर का पर्यटन स्थल माना जायेगा. अब यहां प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये खर्च करके विकास का काम कराया जायेगा. इसी अलोक मे यह निरीक्षण किया गया. हरिणा को अब राज्य स्तर का पहचान मिला है, जिसे बाद मे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर का पहचान देने का काम कराया जायेगा. यहां उपस्थित ग्राम प्रधान सह मुक्तेश्वरधाम आश्रम के मुख्य पूजारी बजरांकण दंडपाट ने मुक्तेश्वरधाम को पर्यटन स्थल कैटेगरी सी मे शामिल किये जाने का स्वागत किया है. मोके पर पुजारी बजरांकण दंडपाट, रीढु महतो , आदि उपस्थित रहे।