Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा एक दिवसीय पोटका 34 पंचायत पदाधिकारी एवं बुथ कमेटी प्रभारी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। जहां मुख्य अतिथि रहे विधायक संजीव सरदार।

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत के पल्ली मंगल स्कूल फुटबॉल मैदान में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा एक दिवसीय पोटका 34 पंचायत पदाधिकारी एवं बुथ कमेटी का प्रभारी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में झामुमो पोटका प्रखंड 34 पंचायत से झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे। प्रशिक्षण शिविर में आगामी चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बही प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक संजीव सरदार । प्रशिक्षण शिविर में विधायक पहुंचते ही झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के द्वारा विधायक संजीव सरदार को फूलों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विधायक संजीव सरदार सम्वोधन करते हुए निर्देश दिए की अपने बुथ स्तर में, अपने बुथ को कैसे मजबूत करें और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर यथासंभव समस्या का समाधान में सहयोग करने एवं सरकार के द्वारा दिया जा रहा जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु निर्देश दिए ।मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, पोटका 20 सूत्रीय अध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, विद्यासागर दास, हितेश भगत, रजनी सड़ंगी, चक्रधर महतो, कृष्णा मुंडा, जिकरुल होंदा, मुखिया संगीता सरदार, असित सरदार, लखन चंद्र मंडल, रहमन काढु, शंकर हेंब्रम, वीरेंद्रर पात्र ,मुकेश सीट, देव पालीत, रीडू महतो, मोहन सरदार, जगत जीवन मंडल, बापी भट्ट मिश्रा, शंकर दीक्षित, के साथ आदि लोग उपस्थित रहे

 

Related Post