पोटका के हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत साहू पाड़ा में न्यू आदर्श क्लब के द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया। बही जिला परिषद सूरज मंडल एवं हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने गणेश पूजा में शामिल हुए। इसके पश्चात जिला परिषद एवं मुखिया ने भगवान गणेश की आराधना करके बड़े ही भक्ति भाव से भगवान गणेश का पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति, समृद्धि, की मंगल कामना किए। इस मौके पर न्यू आदर्श क्लब के सभी सदस्य के साथ गांव के लोग उपस्थित रहे।