Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पोटका हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के नायक पाड़ा में बारिश में चंपा नायक का घर ढह जाने से घर का सारे सामान बर्बाद

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के नायक पाड़ा में कुछ दिन पहले से हो रही लगातार बारिश के कारण चंपा नायक का घर पूरी तरह से ढह गया जहां चंपा नायक उसके ननद पानसोरी नायक के साथ रहती है। बरसात के कारण चंपा नायक के घर ढह जाने से चंपा नायक एवं उसकी ननद पानसोरी नायक पूरी तरह से बेघर हो चुकी है। वही इस संबंध में चंपा नायक द्वारा पंचायत की मुखिया देवी कुमारी को सूचना दी, सूचना पाते ही मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं जल्द से जल्द आवास प्लस के तहत या अंबेडकर आवास उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया इस दौरान है चंपा नायक ने बताया कि मैं लोगों की घरों में मजदूरी कर बर्तन माँजकर परिवार का जीवन यापन कर रही हूं जिसके कारण में घर की मरम्मत नहीं कर पाई और घर पूरी तरह से ढह चुका है | घर का सारा सामान बर्बाद हो चुका है मेरे पास अब खाने के लिए कुछ नहीं है ।

Related Post