Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में पीएसएफ ने बनाया कीर्तिमान 530 एसडीपी रक्तदान को चंद्रयान-3 के सफलता के नाम किया समर्पित

*” किरणमयी जयंती उत्सव ” के तहत पीएसएफ के योद्धा ” राहुल कुमार पाईरा- पहला एसडीपी, डॉक्टर संतोष कुमार- दुसरा एसडीपी एवं डॉक्टर राजीव लोचन महतो- पहला एसडीपी ” रक्तदान कर मानव सेवा के साथ साथ चंद्रयान-3 के सफलता के नाम किया समर्पित. रक्तदान करने के पश्चात राहुल कुमार पाईरा, डॉक्टर संतोष कुमार एवं डॉक्टर राजीव लोचन महतो जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एवं एसडीपी रक्तदान जागरूकता को प्रोत्साहन देने हेतु जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसायी श्रीमान शेखर डे महाशय जी के द्वारा रक्तदान जागरूकता टी-शर्ट एवं पीएसएफ के दीप सेन के द्वारा प्रतीक चिन्ह रक्तदाता को प्रदान किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव वहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनुप कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे।

Related Post