पोटका प्रखंड अंतर्गत पोडाडीहा पंचायत के खैरपाल-नाईकसाई गाँव में यूथ क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सूरज मंडल जी विशिष्ट अतिथि दुखनी माय सरदार जी, एवं समाजसेवी राजू सिंह जी ने खेल समारोह का शुभ आरंभ एवं पुरस्कार वितरण कर आयोजककर्ताओ और खिलाड़ियों का होसला बढ़ाएं पोडाडीहा को हराकर कौशिक 11 ओडिशा विजेता हुए..मौके पर शौर्य यात्रा समिति के पूर्व सह संयोजक घनश्याम मंडल जी, रमेश मोदक जी, यूथ क्लब के नीतीश दास, राजेश नायेक,मुकेश पाल, कुंदन दास,
तापश राणा, चंदन नायेक, राहुल राणा, रोहित पाल, सुजय पाल,विशाल नायेक आदि उपस्थित रहे ।।