Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड विधानसभा के अल्प सूचित प्रश्न में भूमिज भाषा को झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड प्राथमिक सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली 2023 में शामिल करने की मांग का मामला विधानसभा में रखा

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड विधानसभा के अल्पसूचित पश्न मे भूमिज भाषा को झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड प्राथमिक सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली-2023 मे शामिल करने की मांग का मामला विधानसभा मे रखा, जिसके जबाव झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा दिया गया. विधायक श्री सरदार ने अपने प्रश्न मे कहा है कि झारखंड मे सहायक आचार्य नियुक्त का आवेदन लिया जा रहा है, जिसमें भूमिज भाषा को शामिल नही किया गया है, जबकि बहुत सारे अभ्यर्थी एैसे है जो पूर्व मे जेटेट परीक्षा भूमिज भाषा मे पास किये है, जिन्हें आवेदन भरने का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए भूमिज भाषा को विकल्प के रूप मे शामिल किया जाये. इस मामले मे विभाग के द्वारा कहा गया है कि कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक- 1427, दिनांक- 10.03.2023 मे भूमिज भाषा को शामिल नहीं किया गया है.

Related Post