Sat. Jul 27th, 2024

चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु पैदल यात्रा में निकले पंजाब के ऋत्विक सक्सेना हाता, हल्दीपोखर, पहुंचने पर ,शौर्य यात्रा समिति द्वारा युवा को भव्य स्वागत किया गया

–पंजाब राज्य के भटिंडा से 12 ज्योर्तिलिंग एवं चार धाम की पैदल यात्रा करते हुए निकले युवक ऋत्विक सक्सेना ने जमशेदपुर से हाता हल्दीपोखर की ओर पैदल यात्रा करते आते समय हाता एवं हल्दीपोखर क्षेत्रों में सौर्य यात्रा समिति के द्वारा जिला परिषद सूरज मंडल के उपस्थिति में युवक को पुष्पों की माला पहना कर जोरदार भव्य स्वागत किया गया।। हल्दी पोखर पहुंचते ही युवक की दर्शन करने की लिए काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। हल्दीपोखर शिव मंदिर में ग्रामीणों द्वारा युवक को माला पहनाकर स्वागत करते हुए विभिन्न प्रकार के फल खिलाया गया। युवक ऋत्विक सक्सेना ने कहा कि वह अपने घर से 1 दिसंबर 2022 को 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम दर्शन करने का संकल्प लेते हुए निकले थे। अब तक पैदल यात्रा करते हुए युवक ने चार धाम यानी कि बागेश्वर धाम, सालासर धाम, मेहंदीपुर बालाजी ,खाटू श्याम, उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, काशी विश्वनाथ, आदि जगहों यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया यह सब तीर्थ स्थान दर्शन करने में लगभग 6 हजार किलोमीटर का पैदल यात्रा कर चुके हैं और बाकी तीर्थ स्थान दर्शन करने के लिए करीब 9000 किलोमीटर का सफर तय करना है, जिसमें लगभग 16 महीना लग जाएंगे। युवा ऋत्विक सक्सेना। ने कहां की हल्दीपोखर शिव मंदिर में सौर्य यात्रा समिति द्वारा किया गया रात्रि विश्राम के बाद सुबह पूरी धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद पूरी धाम से मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम आदि तीर्थ स्थान होते हुए वापस पंजाब पहुंचेंगे। मौके पर समिति के सूरज मंडल, घनश्याम मंडल, विशाल भट्टाचार्य, आशीष गोप, रंजन दास, दिनेश कर, आदि उपस्थित रहे।

Related Post