*आकाशीय कहर ने ली दो की जान एक घायल रिम्स रेफर*
झामुमो नेता ने तत्परता दिखाते घायलो के मदद के लिए एम्बुलेंस लेकर गांव पहुंचे
टीपू खान की रिपोर्ट
बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र मे दो अलग अलग जगहों पर हुई ब्रजपात से दो लोगों की मृत्यु हो गई वहीं एक घायल हुआ है जिसका उपचार रिम्स मे चल रहा है पहली घटना थाना क्षेत्र के धाधु पंचायत के हेमपुर ग्राम के लोहसींगना टोला में बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया l
मृतक ग्रामीण हृदय गंजू है जबकी दुसरा घायल ग्रामीण महेश गंजू है l घटना की सुचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव एवं बीससुत्री अध्यक्ष नागदेव उराँव एमबुलेंस लेकर हेमपुर गांव पहुंच कर दोनों को गंभीर अवस्था में ग्रामीणो के सहयोग से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार ने हृदय गंजू को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया वही महेश गंजू की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया l मिली जानकारी के अनुसार दोनो एक तालाब में मछली मारने गए थे कि इसी बीच बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए और जोरदार बज्रपात के चपेट में आने से यह घटना घट गई l वही दुसरी घटना बारियातु थाना क्षेत्र के पिपराडीह टूड़ाहातु मे ट्रैक्टर से खेत जुताई करा रहा था की ब्रजपात से मौत हो गई घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार भोला यादव (35 बर्ष) लगभग ग्राम पिपराडीह अपने खेत मे जुताई करवा रहे थे कि एकाएक बारिश के साथ
मेघगर्जन होने लगी पानी से बचने के लिए खेत के समीप एक पेड़ के पास चले गए जहां पर.ब्रजपात हो गई और किसान भोला यादव गिर गए जिसके बाद ग्रामीणों के मदद से बालुमाथ स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सा सुरेंद्र कुमार द्वारा जाचोउप्रांत मृत घोषित कर दिया घटना के बाद दोनों परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है