Sat. Jul 27th, 2024

महा घोटाले में शामिल भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी की गिरफ्तारी हो: रवि डे

*महा घोटाले में शामिल भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी की गिरफ्तारी हो: रवि डे*

 

 

 

चंदवा।चंदवा झाविस नेता सह समाजसेवी रवि डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लातेहार जिले में 84 तालाबों के जीर्णोद्धार में हुए करोड़ों रुपए के महा घोटाले के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी जिम्मेवार हैं राइस फैलो विकास योजना 2022- 2023 के अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार और गहरीकरण योजना में भारी लूट हुई है। प्राक्कलन राशि का 20-30% राशि में किसी प्रकार से योजना को निपटा कर 70- 80% राशि का बंदरबांट किया गया है। इस महा घोटाले को अंजाम देने में भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

श्री डे ने झारखंड के राज्यपाल, भूमि संरक्षण विभाग के सचिव और लातेहार उपायुक्त से करोड़ों रुपए डकारने वाले अधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही श्री डे ने कहा है कि कृषि पदाधिकारी की आय से अधिक संपत्ति के भी जांच किया जाए इससे पता चले कि लातेहार जिला में इतने बड़े घोटाले इनके द्वारा किया गया है आज पूरे लातेहार में तालाब के नाम पर करोड़ों रुपए जनता से ली गई है उसे अविलंब वापस किया जाए और तालाब जीर्णोद्धार को इस्टीमीट के हिसाब से बनाया जाए। जिससे ग्रामीण आने वाले समय में मछली पालन कर पशु पक्षी के पीने के लिए पानी की सुविधा हो और ग्रामीण खेती करने में तालाब से पानी ले जाकर कार्य करें।

Related Post