Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

जिला परिषद सविता सरदार के नेतृत्व में जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया

जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार के नेतृत्व में उपयुक्त जमशेदपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया | जिसमें कहा गया कि पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हरिणा पंचायत में मुख्य मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पापड़ागाडू से रांगामाटिया तक बन रहा सड़क में उदाल गाँव में सरकारी नियम को ताक में रखकर संवेदक द्वारा पीसीसी के उपर पीसीसी बना दिया गया है | इस पीसीसी के बन जाने से उदाल, धातकीडीह, डोकाघुटू, रांगामाटिया, कांटाशोला आदि गाँव के लगभग 300 एकड़ किसानों के जमीन में पानी नहीं आयेगी, जो कि ईस पीसीसी के ऊपर से आती है | ज्ञात हो कि उक्त रास्ते से सदियों से सिंचाई का पानी बरसात के दिनों में पहाड़ी से वर्णित जमीन में आता है और किसानों को लाभ मिलता है किसी को कोई परेशानी नहीं थी| साथ ही जो आर सी सी पुलिया बना है कहीं रिंग वाला तो कहीं चार कोना वाला बना है वह भी घाटिया स्तर से | भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार ने कहा कि इसका जांच यथाशीघ्र किया जाए नहीं तो ग्रामीणों के साथ जोरदार आन्दोलन किया जयेगा | मौके पर सुराई मार्डी, चांदराय मार्डी, सुन्दर टुडू, पकलो नायक, जवाहरलाल मुण्डा, चुनुराम बेसरा आदि उपस्थित थे

Related Post