Sat. Jul 27th, 2024

गजराज का आतंक आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा, अनाज खाये

गजराज का आतंक आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा, अनाज खाये

 

*मरमर व केकराही ग्राम में जंगली हाथियों ने फिर से मचाया उत्पात*

 

चंदवा।चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत अंर्तगत माल्हन और मरमर गांव में जंगली हाथियो ने रविवार कि मध्य रात्रि आ धमके जिससे ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल हो गया। जंगली हाथियों ने मरमर गांव मे झानो देवी, नागु मुंडा, रामा गंझु, विनय गंझू, भोला मुंडा, चरका गंझू व केकराही गांव मे बच्चू गंझु के घर को धवस्थ किया और घर मे रखे एक क़्विंटल आलू, डेढ़ क्विंटल मक्का, एक क्विंटल चावल और घर में रखे बर्तन और कपड़ा को नुकसान पहुँचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने भुक्तभोगियों से मुलाकात कर वन विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया l मुखिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनो से जंगली हाथियों का झुंड गांव में आकर उत्पात मचाते हैं जिससे ग्रामीणों को जान-माल कि काफी क्षति होती है। ग्रामीण पुरी रात पहरेदारी करते हैं। कुछ दिन पूर्व भी हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुँचाया था जिसकी भरपाई अभी तक विभाग के द्वारा नहीं किया गया है l बार बार जंगली हथियों के उत्पात मचाने कि घटना कहीं ना कहीं वन विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है l

मौके पर तपेश्वर मुंडा, राहुल मुंडा, रोहित तुरी, प्रदीप मुंडा, मंजू नागु, किटी नागु, सविता नागु, सुनीता देवी, मनोज मुंडा, जलेंद्र मुंडा, फुलदेव मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, अजय मुंडा, बॉबी मुंडा, रोशन मुंडा, दिलीप मुंडा, विदेशी मुंडा, धनेश्वर मुंडा शिवनाथ मुंडा एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे l

Related Post