Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन परिमल एटीसी के तत्वधान में समर कैंप का किया गया आयोजन

*घाघरा गुमला*

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन परिमल एटीसी के तत्वधान में समर कैंप का किया गया आयोजन*

 

 

ब्यूरो प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला

 

 

घागरा प्रखंड के चपका पंचायत भवन एवं नौडीहा समुदायिक भवन मैं

एजुकेशन फाउंडेशन परिमल एडीसी के तत्वाधान मे ग घाघरा प्रखंड चपका पंचायत भवन एवं नौडीहा समुदायिक भवन मे समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है |

इस कैंपेन के तहत दोनों प्रखंड के सभी गाँव -समुदाय मे 445 स्वयंसेवकों /स्वयंसेवियों के द्वारा कक्षा 6 के शैक्षणिक रूप से पिछड़े बच्चों के साथ 4 सप्ताह का कैंप किया जायेगा | जिसमें बच्चों का भाषा (हिंदी )एवं गणित आधारित शैक्षणिक विकास हो सके |

समर कैंप का संचालन हेतु फर्स्ट राउंड में दोनों प्रखंड के चयनित सभी स्वयंसेवकों / स्वयंसेवियों को पंचायतवार प्रशिक्षित किया जा रहा है | चयनित सभी 445 स्वयंसेवकों को 10 जून तक प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है|आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन दोनों प्रखंड मे 80 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें मुख्य रूप से बसुवा, फोरी, चपका, घाघरा, कुगांव, सेहल एवं नवडीहा पंचायत के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया | प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वयंसेवकों को कैंप संचालन हेतु आवश्यक सामग्री दी जा रही है|

     प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने गांव समुदाय के बच्चों का मूल्यांकन कर 12 जून से 2023 से 11 जुलाई 2023 तक बच्चों के साथ विद्यालय अवधि के बाद समुदाय में कक्षा संचालन करेंगे |

समर समर कैंप में शामिल सभी स्वयंसेवकों को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम के तहत इंटरनेट जागरूकता का कोर्स कराया जाएगा | जिससे युवाओं में इंटरनेट उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी |

दोनों प्रखंड में आयोजित समर कैंप का सफल संचालन हेतु प्रथम परिमल एडीसी के टीम से प्रमोद जयसवाल, मौसिम जी,सुनील वर्मा एवं ‌ है |

 

 

Related Post