Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

नीमडीह क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी अमरेश दास पर तलवार से हुआ जानलेवा हमला, पुलिस द्वारा नहीं दायर किया जा रहा है एफ.आई.आर।

सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर में जमीन विवाद में व्यक्ति अमरेश दास पर तलवार से जानलेवा हमला कर दी गई। अमरेश दास गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सर एवं हाथ में कॉफी चोट आई है। अमरेश दास को पहले नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है। एमजीएम अस्पताल में फिलहाल अमरेश दास का इलाज चल रहा है। अमरेश दास के पुत्र अभिषेक दास ने रविवार को बताया कि उसके पिता सुधीर दास पर संदीप दास ने हमला किया है। अभिषेक दास ने बताया कि सुधीर दास और संदीप दास ने उनके पिता पर जानलेवा हमला किया। मारपीट की और उल्टा थाने में उनके पिता को ही आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी है। आरोप है कि पुलिस अमरेश दास की तरफ से प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post