Sun. Sep 8th, 2024

नारी सशक्तिकरण के तहत किरणमोयि जयंती उत्सव का आज नौवां दिन

पीएसएफ के प्रेरणास्रोत एवं इंटरनेशनल हॉस्पिटल ग्रुप फॉर्टिस कोलकाता में कार्यरत, जिनके जिम्मे झारखंड, बिहार, राउरकेला, पुरुलिया के साथ-साथ, जमशेदपुर में फोर्टिस के ओपीडी सेवा, साथ ही साथ धनबाद, पुरुलिया का जिम्मा भी उनके कंधे पर है. इतने व्यस्त रहने के बावजूद प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 5 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. और इसी एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 419 वां एसडीपी रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. आज सलाम करते हैं उस पिता को यानि विकेश कुमार सिन्हा जी को, कि घर में लक्ष्मी का आगमन होते ही ” बेटी ही सर्वोपरि ” इसी को सामने रख फिर से निभाया मानव धर्म. आज रक्तदान करने के पश्चात जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से विकेश कुमार सिन्हा जी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसायी श्रीमान शेखर डे महाशय के द्वारा रक्तदान जागरूकता के साथ-साथ, रक्तदाताओं को प्रोत्साहन हेतु एक वर्ष व्यापी चलने वाले ” किरणमई जयंती उत्सव ” के तहत रक्तदान जागरूकता टीशर्ट भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे

Related Post