Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

इस साल अभिनेत्री माधुरी दिक्षित के जन्मदिन पर शहरवासी नहीं लें पाएंगे मनोहर चार्ट का मजा,जाने क्या हैं वजह

जमशेदपुर मे सीने तारीका माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से प्रसिद्ध पप्पू सरदार ने इस बार माधुरी के जन्मदिन को काफ़ी सादगी एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर मानाने का फैसला लिया हैं जहाँ बंगाल और वृन्दावन से भजन गायक शहर पहूंचकर राधे राधे का भजन करेंगे।

वैसे पप्पू सरदार हर बार माधुरी के जन्मदिन को काफ़ी धूम धड़ाके के साथ मनाते हैं लेकिन माधुरी के माताजी का निधन इसी वर्ष हुआ हैं जिस कारण सादगी और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर उन्होने माधुरी के जन्मदिन को मानाने का फैसला लिया हैं, उन्होने कहा की वें श्रेद्धेय माताजी को नमन करते हैं, 15 मई को माधुरी के जन्मदिन से पूर्व 14 मई को रात्रि बेला मे गणेश पूजन होगा जिसके बाद बंगाल के मायापुर एवं वृन्दावन से शहर पहुंचेगे। कलाकार राधा रानी का भजन प्रस्तुति देंगे, जो अपने आप मे अनोखा होगा और पूरा इलाका राधे राधे के भजनो से गूंज उठेगा।


बाइट – पप्पू सरदार

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post