Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय के समीप अपराधियों ने चलाई गोली, भागने में रहे सफल

जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय के समीप अपराधियों ने गोली चला कर भागने में रहे सफल बताते चलें यह घटना मांगो पुल की ओर से साक्षी की तरफ आने वाले मेन रोड पर हुई है। यह वही जगह है जहां पर पहले पुराना कोर्ट हुआ करता था घटना की सूचना मिलते ही साक्षी पुलिस वहां पहुंची लेकिन गोली चलाने वाले अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है वहां कुछ चप्पलें भी मिली है जिससे यह मालूम चलता है कि किसी को दौड़ाकर गोली मारी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post