Breaking
Thu. May 8th, 2025

जमशेदपुर में बढ़ा चोरों का आतंक, महिला के हैंडबैग समेत सोने के चेन छीन फरार हुए चोर

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत सागर होटल के समीप अनुराधा नामक महिला की हैंडबैग दो अज्ञात अपराधियों द्वारा छीन कर भागने में सफल हुए। बताते चलें महिला के बैग में सोने का चेन और नगद ₹5000 एवं महत्वपूर्ण कागजात थे।


पीड़िता
महिला बिरसानगर जोन नंबर 4 की रहने वाली बताई जा रही है बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष आभा वर्मा ने पीड़िता को शिकायत दर्ज कराने साक्षी थाना पहुंची और थाना के प्रभारी से मिलकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की मांग की।

आभा वर्मा,जिला अध्यक्ष,कायस्थ महासभा

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post