Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मजदूर दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धेश भगत के सम्मान में सदस्यता सम्मेलन आयोजित

जमशेदपुर से संवाददाता सुनील शर्मा की रिपोर्ट
मजदूर दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा (AYW) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धेश भगत का आगमन हुआ। पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के द्वारा उनके सम्मान में एक बड़ा सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें वे मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के जनसमूह ने फूल-मालाओं से सिद्धेश भगत का भव्य स्वागत किया तथा उनके नेतृत्व में जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के सभा-स्थल तक एक रैली निकाला।


सभा-स्थल पर आयोजित इस सदस्यता कार्यक्रम में तकरीबन दो सौ की संख्या में महिलाओं व परूषों ने राज बानसिंह, राजू पात्रो, सुमित्रा पात्रो, अमित कालुंडिया, गोविंद जोरा व बिरेश मांझी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धेश भगत ने सभी नवागंतुकों को टोपी व माला पहना कर विधिवत पार्टी में शामिल किया।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में अधिकांश महिलाएँ थीं। श्री भगत ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा, तथा उन्हें पार्टी की विचारधारा व उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाने को कहा। इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के वरिष्ठ नेता मनीष डेनियल, जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास राज, जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमनदीप सिंह, जिला शिकायत प्रमुख बैजू टुडू, विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष उदय दास, युवा नेता रितेश व अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत भारी भीड़ ने कृतज्ञता भाव से श्री सिद्धेश भगत जी को कार्यक्रम-स्थल से विदा किया।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post