Sat. Jul 27th, 2024

गैस पाईप लीक होने से घर मे जला समान, हजारों का हुआ नुकसान

रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद
मांडर बाजार टाँड़ भट्ठी रोड निवासी रकीब खान के घर घरेलू गैस पाईप लीक होने से आग लग गई।बुधवार लगभग 10 बजे दिन में रकीब खान की 10 वर्षीय बेटी गैस मे खाना बनाने के लिए पानी गर्म करने लिए जैसे ही गैस ऑन की तो अचानक लिक के वजह से घर मे आग लग गया। उसकी बेटी किसी तरह अपने छोटा भाई जो बगल मे सोया था उसे उठा के बाहर भागी और हल्ला करके पड़ोसियों को बुलाई।पड़ोसियों ने मिलकर किसी तरह आग मे काबू पाया किन्तु तब तक नगद लगभग 50 हजार रुपये, बेटी का ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, कपड़ा, अनाज सहित घर में रखे अन्य सामान जल कर बेकार हो चुके थे।

पत्नी सहित चार बेटी और एक बेटे को किसी तरह कमा कर भरण पोषण कर रहे रकीब खान के जीवन में घर में हुए इस आगजनी ने मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है।सामान तथा घर को हुए नुकसान को बर्दाश्त वो सिर्फ यह कह कर कर रहा है कि किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post