डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल है इस स्कूल की कक्षा में पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के छात्र देव कुमार जिसका रोल नंबर 22 है दिनांक 26/04/2023 दिन बुधवार को सुबह स्कूल के प्रथम तबले की सीढ़ी पर किसी छात्र द्वारा धक्का देने के कारण देव कुमार के चीनी पर गिरने के बाद वह चीनी के ऊपर से लुढ़कते हुए नीचे आगरा इस दौरान उसके शरीर में काफी चोट लगी है घायल छात्र का उचित इलाज करवाने की जगह कटे हुए स्थान पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर उसे जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र के घायल होने की सूचना भी उसके अभिभावकों नहीं दी जब स्कूल छुट्टी 11:30 बजे हुई तब अभिभावक स्कूल अपने बच्चे को लेने पहुंचे तब उन्हें बच्चे के घायल होने की जानकारी मिली जब बच्चे के अभिभावक ने धक्का देने वाले छात्र की जानकारी स्कूल प्रबंधन से मांगी तो स्कूल प्रबंधन द्वारा जानकारी देने में आनाकानी करते हुए कैमरा में देखने के बाद ही जानकारी देने की बात कही घायल छात्र का स-समय उचित इलाज ना करवाना स्कूल प्रबंधन का कमजोर वर्ग के छात्रों के प्रति दोहरी मानसिकता जाहिर करता है केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है जमशेदपुर अभिभावक संघ सादर मांग करता है कि डीवीएमएस हाई स्कूल कदमा प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के इलाज में अनदेखी करने के विरुद्ध किशोर ने अधिनियम 2015 के तहत उस पर कार्रवाई करने के साथ ही दोषी छात्र पर भी कार्रवाई कर रहे हैं कि आदेश देने की कृपा करें।