– ईद उल फितर इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख एवं बड़ा त्यौहार में से है. जोकि एक महीना रमजान के महीना पूरा होते ही इस्लाम धर्म के लोगों द्वारा ईद उल फितर पर्व मनाया जाता है वही आज पूर्वी सिंहभूम के पोटका क्षेत्रों में विभिन्न जगहों के मस्जिदों में मुसलमान धर्म के लोगों द्वारा ईद की नमाज पढ़ी गई. पोटका के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में इस्लाम धर्म के लोगों द्वारा मस्जिदों में ईद के नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्वक ईद उल फितर तोहार मनाई गई . और सभी गिले-शिकवे दूर कर आपस में गले मिलते हुए और खुदा से सुख शांति एवं बरक्कत के लिए दुआएं मांगी गई. त्योहार को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी जगह में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कि गई इस मौके परअनवर अली. जियाउल अंसारी. काडु प्रधान. आरिफ आदि एवं प्रशासन की ओर से मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप. इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम. अंचल नवीन पूर्ति. कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराव पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा के साथ पूरे पुलिस टीम उपस्थित