Sat. Jul 27th, 2024

जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं श्रीलेदर्स के संस्थापक स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे के जन्मदिन मानव सेवा के नाम हुआ समर्पित

अंग्रेजों से लोहा लेने वाले जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं श्रीलेदर्स के संस्थापक रहे ” स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे ” के ” जन्मदिन ” पर, उनके सुपुत्र जाने-माने समाजसेवी हर दिल अजीज ” श्रीमान शेखर डे ” ने शहर से लेकर पूरे देश भर में, एवं साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर श्रीलेदर्स को जिस मुकाम तक ले गए हैं उसके पीछे उनके पिता की सोच, उनके विचारधारा एवं उनके आदर्शों को सामने रख, सिर्फ श्रीलेदर्स को ही एक अलग पहचान नहीं दिलाया. साथ ही साथ निरंतर हर दिशाओं में धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रदान करते आ रहे हैं अपनी सेवाएं. आज इसी के तहत जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित, नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते, फल आदि का वितरण कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की. वहीं कहीं ना कहीं अपने अंदर पिता के द्वारा कूट कूट कर भरा गया समाज व देश के प्रति अपार प्रेम को भी उजागर किया. आज धन्य होंगे ऐसे सुपुत्र जिन्हें ऐसे स्वतंत्रता संग्रामी पिता का सानिध्य मिला. कठोर परिश्रम से पिता के बताए हर एक सोच, उनके विचारधाराओं को बखूबी निभा रहा है हम सबों के प्रेरणास्रोत आदरणीय श्रीमान शेखर डे जी महाशय. सलाम करते हैं ऐसे सुपुत्र के जज्बे एवं उनके कार्यों को. आज के इस दिन जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं हम सबों के लिए गर्व एवं उदार व्यक्तित्व के स्वामी रहे ” स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे महाशय ” को उनके जन्मदिन पर शत शत नमन करता है ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, दी मिलानी एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर “.

Related Post