पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत टांगराईन पंचायत के टांगराईन गांव में 12 अप्रैल को दिनेश भगत के खपरैल छावनी वाले बड़े मकान में दोपहर 1:00 बजे आग के फव्वारे खपरैल मकान के ऊपर ग्रामीणों को जैसे ही नजर आई तो ग्रामीणों ने मकान में गए तब तक पूरे मकान में आग पसारा हुआ था। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए खपरैल मकान के ऊपर उठ गए एवं खपरा व रोला को हटाते हुए सामने स्थित चापाकल में जहां समरसेबल लगा हुआ था वहां से पानी का फव्वारा डालकर आग पर काबू पाया गया। संबंधित मकान में साल भर का तैयार किया हुआ चावल ,20 -25 बोरा धान, एवं घर के जरूरतमंद सभी समान उसी घर में था जिसका मात्र 10% ही बचाया जा सका। इस विषय पर ग्राम प्रधान मंगल पान ने कहा कि इसकी उचित जांच करवा कर सरकारी प्रावधान के अनुसार इसे मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।