Sat. Jul 27th, 2024

राज्यपाल ने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में स्नातक समारोह 2023 का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

मांडर प्रखंड अंतर्गत ब्राम्बे में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट राँची में त्रिवर्षीय बी. एससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष, बैच 2020-23 के छात्रों हेतु स्नातक समारोह का आयोजन भब्य रुप से किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, विशिष्टअतिथि मांडर विधायक श्रीमति शिल्पी नेहा तिर्की, निदेशक पर्यटन झारखंड सरकार श्रीमति अंजली यादव तथा संस्थान के प्राचार्य भूपेश कुमार, शिक्षक, शिक्षकेक्तर कर्मी एवं सभी छात्र तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहें। स्नातक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।दीप प्रज्वलित करने के बाद सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना तथा झारखंडी लोक नृत्य से कार्यक्रम का प्रारंभ किया। तत्पश्चात बी. एससी पाठ्यक्रम, बैच 2020-23 के सभी छात्रों को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एवं देश विदेश के विभिन्न होटलों तथा सेवा क्षेत्रों जैसे ताज ग्रुप, द ओबेरॉय ग्रैंड, कोलकाता, द पार्क ग्रुप, द रोजिएट ग्रुप, आदित्य बिड़ला फैशन, टेकोबेल बर्मन हॉस्पिटैलिटी, दिल्ली ड्यूटी फ्री, पोस्ट कार्ड होटल्स, मैसिव रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, एमआरपीएल, लेमन ट्री, ईजीडायनर, जस्ता होटल्स एवम अन्य द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। साथ हीं पूरे पाठ्यक्रम के दौरान उपस्थिति, शैक्षणिक परिणाम, पाठ्येतर गतिविधि, व्यवहार में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभा टोप्पो को वर्ष 2023 हेतु स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया तथा गोल्ड मेडल एवं 5000 रुपएचेक से सम्मानित भी किया गया। प्रतिभा टोप्पो झारखंड राज्य, रांची जिला के नगड़ी क्षेत्र की एक छोटे से गांव एड़चेरो की निवासी है। प्रतिभा ने अपने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई लखनऊ से की तथा स्नातक की पढ़ाई आईएचएम रांची से की जहां संस्थान के प्राचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभा त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम बी. एससी पाठ्यक्रम में एक्डेमिक टॉपर के साथ साथ देश के नामी गिरामी होटल्स जैसे ताज होटल, कोलकाता में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर प्लेसमेंट प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतिभा का चयन दिल्ली ड्यूटी फ्री, दिल्ली एवं रोजिएट हाउस, न्यू दिल्ली में भी हुआ है। वहीं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात है कि आईएचएम रांची ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नौकरी सहायता और प्लेसमेंट प्रदान कर रही है। निदेशक, पर्यटन अंजलि यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए आतिथ्य उद्योग के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। वहीं संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने स्नातक समारोह में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए आईएचएम रांची के सभी छात्रों को देशभर के प्रतिष्ठित होटलों एवं संस्थाओं में शतप्रतिशत नियुक्त होने पर बधाई दी तथा आतिथ्य सत्कार पर जोर देते हुए संस्थान में पढ़ाये जा रहे होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के महत्व को साझा किया।माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुख्य अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह इंस्टिट्यूट रोजगार की खान है।छात्र छात्राओं के प्रतिभा एवं उनकी अभिरुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का उपलब्ध होना आवश्यक होता है, राँची जिला में इस इंस्टीट्यूट की स्थापना के बाद जो इसकी उपलब्धि रही है वो आज आप सभी इस समारोह में मुकाम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित होते देखके समझ ही सकते हैं।कोर्स पूरा कर डिग्री हासिल करना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं होती बल्कि उस कोर्स से प्राप्त ज्ञान से जीवन को सुखमय बनाना ही मुख्य उदेश्य होता है। यहां विद्यार्थियों को डिग्री हासिल करने के बाद रोजगार मुहैया कराया जाना ही सफलता का राज है।राज्यपाल महोदय के समारोह में आने के पूर्व से समापन तक स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रही।खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी,मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, चान्हो रंजय कुमार, कमलेश राय, कृष्णा यादव, श्यामल कुम्भकार, जितेन्द्र प्रसाद वर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद आदि सहित सशस्त्र बल ड्यूटी में तैनात थे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post