श्री श्री राम नवमी के पावन शुभ अवसर पर चारों तरफ जय श्री राम के गूंज के साथ सभी राम भक्त भी जयकारा लगा रहे हैं. वहीं नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर श्री श्री मां भगवती के नौवें रूप में श्री श्री मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन के साथ, आज महानवमी पर सभी भक्त मां की आराधना करते हुए पुष्पांजलि अर्पण कर एवं कन्या पूजन के जरिए मां को साष्टांग प्रणाम करते हुए आज व्रतधारियों ने अपना उपवास तोड़ प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही साथ नौवे दिनों तक उपवास रखते हुए सभी के लिए सर्वांगीण मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु मां भगवती के समक्ष प्रार्थना किए. सभी के जीवन में खुशहाली बरकरार रहे, सभी स्वस्थ रहे खुशहाल रहे.