Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन के नीचे अंणडर पास का निर्माण का विषय पोटका विधायक संजीव सरदार ने सदन में उठाया

आज झारखंड विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान पोटका विधायक संजीब सरदार ने अपनी बात रखते हुए सरकार से कहा की पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत श्यमा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यलय के निकट टाटा-बादाम पहाड़ रेलवे लाईन के
नीचे अण्डर पास का निर्माण जनहित में जनपयोगी है। उक्त अण्डर पास का निर्माण नहीं होने से छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में, मरीजों को अस्पताल जाने में एवं आमजन को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। वर्णित अण्डर पास का निर्माण हो जाने से उक्त रेलवे लाईन के दोनों तरफ एक लाख आबादी को आगमन में सहुलियत होगी। अतएव वर्णित रेलवे लाईन के नीचे जनहित में अण्डर पास का निर्माण कराने की मांग मैं सदन के माध्यम से सरकार से करता हूँ।

Related Post