*आज दिनांक 16 मार्च 2023, को साकची स्थित बंगाल क्लब परिसर में, आगामी 19 मार्च 2023, दिन रविवार को स्थानीय गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले ” श्रीलेदर्स बंग उत्सव कोल्हान ” के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. श्रीलेदर्स बंग उत्सव कोल्हान को किस तरह से सुव्यवस्थित ढंग से इसे सफल किया जाए, शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक इसका प्रचार प्रसार करते हुए, अधिक से अधिक बंग वासियों को किस तरह से गोपाल मैदान में एकत्रित किया जाए, 19 मार्च 2023 को प्रातः बेला 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिन भर के उद्घाटन सत्र से लेकर सांस्कृतिक अनुष्ठान की विस्तृत जानकारी भी साझा किया गया. इस दौरान आने वाले सभी आदरणीय अतिथियों का बंग वासियों द्वारा भव्य स्वागत की रूपरेखा भी साझा किया गया. इस दौरान पूरे गोपाल मैदान परिसर को सुरक्षा मापदंडों के घेरा में रखते हुए, व्यापक सुरक्षा इंतजाम, पर्याप्त मात्रा में वॉलिंटियर्स की मौजूदगी, गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग को सुव्यवस्थित करना, पूरे गोपाल मैदान परिसर को सीसीटीवी की पैनी नजर से निगरानी, प्राथमिक सहायता केंद्र एंबुलेंस के साथ मौजूदगी, आपकी सेवा में सदैव तत्पर सहायता केंद्र, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर, इन सबों के रूपरेखा भी साझा किया गया. इस दौरान जहां बांग्ला संस्कृति, परिधान, खानपान, कोल्हान के विभिन्न जिलों से आए संस्थाओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक अनुष्ठान. वहीं एग्जीबिशन गैलरी, 20 से अधिक संस्थाओं का स्टाल, 25 से अधिक बंग वासियों द्वारा निर्मित फूड स्टॉल, हस्तशिल्प स्टाॅल, एवं लाइफ पेंटिंग जहां सबको अपनी और आकर्षित करेंगे. वहीं सबसे महत्वपूर्ण मानभूम पुरुलिया से लोक कलाकार बादल पाल जी का मधुर संगीत, पुरुलिया का छऊ नृत्य, पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध नामचीन संगीतकारा पौशाली बैनर्जी एवं सूरोजीत एंड टीम अपने मधुर संगीत से सभी श्रोताओं का दिल जीतने को आतुर रहेंगे.
*इस पावन बेला पर अचिंतम गुप्ता, तापस चटर्जी,विश्वनाथ घोष, साधुचरन पाॅल,समुद्र कल्लल करण,सांमतो कुमार, राजेश राय, संजीव आचार्य, अशोक दत्ता,अर्पणा गुहा, पूर्वी घोष, अरिजीत सरकार, पल्लव दलाल. उपस्थित रहे