पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडिकैप्ड ऑफ जमशेदपुर की ओर से आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर आर्टिफिशियल लिंब्स फिटिंग् सेंटर,सोनारी में महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहा संजना खलखो, असिस्टेंट डायरेक्टर ,सोशल सिक्योरिटी, जमशेदपुर कलेक्ट्रेट उपस्थित थी। कार्यक्रम में मेंटली चैलेंज्ड बच्चों एवं बड़ों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लीगल गार्जियन को प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला दिवस समारोह में लायंस क्लब की पूर्वी घोष, युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती, मेराकी संस्था की सचिव रीता पात्रों, स्तोता दासगुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निवेदिता कर ने किया। कार्यक्रम में जी राजेंद्र प्रसाद ,बाबूराव ,अमृता आदि उपस्थित थे।