Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल पर तेताला पंचायत भवन परिसर मे निशुल्क मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता टाटा मुख्य मार्ग पर तेतला पंचायत भवन परिसर में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार के पहल पर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड के तत्वाधान में जमशेदपुर के जाने-माने डॉक्टर नागेंद्र सिंह के स्वर्गीय मां गंगा देवी की स्मृति में गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पोटका के अलावा जमशेदपुर राजनगर. दुमुरिया. आदि प्रखंड से कुल 461 मरीज उपस्थित हुए. जिस की स्वास्थ्य जांच करके निशुल्क दवाई दिया गया.शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गंगा नारायण सिंह हॉस्पिटल द्वारा इस तरह का निशुल्क सेवा देना बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में हर साल इस तरह का निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि क्षेत्र के ग्रामीण इलाका में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है एवं हॉस्पिटल तक पहुंच नहीं पाता है वही सब लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. ताकि लोगों को निशुल्क सेवा मिले. उन्होंने कहा इसके बाद आसन बनी. डुमरिया एवं हरिना में भी इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा ताकि कमजोर वर्ग के लोग स्वास्थ शिविर पहुंचकर निशुल्क जांच करके दवाई ले सके. शिविर में उपस्थित लोगों को जमशेदपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ नागेंद्र सिंह के अगुवाई में एवं साथ में सभी डॉक्टरों की टीमों के उपस्थिति में मरीजों को निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाई देने का काम किया गया. शिविर में 100 से अधिक चयनित अधिक मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ जिला परिषद हिरण मय दास . झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन.उपप्रमुख उर्मिला सामाद . पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो. क्रांतिकारी बबलू चौधरी. सुनील महतो. विद्यासागर दास. मनोरंजन सरदार. अनुपम मंडल. 20 सूत्रीय सदस्य काडु रहमान. भुवनेश्वर सरदार. मनोहर मुंडा.के साथ मुखिया. वार्ड सदस्य. प्रधानों एवं ग्रामीण लोक उपस्थित रहे

Related Post