पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के चालू सत्र में शनिवार को सदन के शुन्य काल में पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक से त्रिमूर्ति चौक गढ़वान पट्टी मूई गुटू केंद्रीय कारागार धातकीडीह गौशाला के नल के बगल से होते हुए एकलाड़ी पोड़े हासा यूसीएल आवासीय कॉलोनी गेट होते हुए टाटा से हाता मुख्य मार्ग तक घनी आबादी के कारण आवागमन में हो रही है परेशानी