Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के चालू बजट सत्र में उठाया रिंग रोड का मामला

पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के चालू सत्र में शनिवार को सदन के शुन्य काल में पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक से त्रिमूर्ति चौक गढ़वान पट्टी मूई गुटू केंद्रीय कारागार धातकीडीह गौशाला के नल के बगल से होते हुए एकलाड़ी पोड़े हासा यूसीएल आवासीय कॉलोनी गेट होते हुए टाटा से हाता मुख्य मार्ग तक घनी आबादी के कारण आवागमन में हो रही है परेशानी

Related Post