Sun. Sep 8th, 2024

पोटका के पावरू आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन में पारंपरिक स्वशासन गांवता धालभूम परगना पूर्वी सिंहभूम झारखंड की ओर से बैठक का आयोजन

– पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के आदिवासी कला संस्कृतिक भवन पावरू में जयपाल सिंह सरदार दीगर के अध्यक्षता में बैठक की कारवाही की गई. जिसमें 11 प्रस्ताव आए इन प्रस्तावों के बारे में बारी बारी से 11 बिंदुओं पर चर्चा किया गया. एवं उन बिंदुओं पर भूमिज भाषा एवं हिंदी में अनुवाद कर उपस्थित लोगों को बिंदबार समझाया गया. संविधान पांचवी अनुसूची एवं पेसा 1996 की धारा एवं पांचवी अनुसूची के भाग- क धारा 2 के निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रस्तावों का सर्वसम्मति से पारित किए गए. जैसे कि योजना. परी योजना. एवं कार्यक्रमों से पूर्व ग्राम सभा एवं ग्राम सभा के समुचित स्तर पर अनुमोदन लेना आवश्यक है. भूमि अधिग्रहण से पूर्व ग्राम सभा से अनुमोदन एवं प्रपत्र में ग्राम प्रधान. नया / देवरी. डाकुआ का हस्ताक्षर अनिवार्य है.कई विवादों और झगड़ा होने पर गांव स्तर मैं निपटारा नहीं होने पर पड़ोसी स्तर पर एवं पड़ोसी स्तर पर नहीं होने पर पीड़/ तरफ/ गादी एवं मुकाम के स्तर पर किया जाएगा. 11 प्रस्तावों में स्वशासन गांवता कि पारंपरिक स्वशासन गांवता के पदाधिकारियों को बिंदुवार जिम्मेदारी दी गई. जिसका पारित प्रस्ताव को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव. रांची एवं राज्यपाल को भेजा जाएगा. इस बैठक में नायक घटवाल जुगल सरदार. डाकुआ पति सरदार. ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत भूमिज. नया कुसो सरदार. देवरी राजू सरदार. एवं लक्ष्मी सरदार. सुनीता सरदार. चंदना सरदार. मानिक सरदार एवं विभिन्न गांव से पारंपरिक स्वशासन गांवता के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Related Post