Breaking
Thu. Aug 28th, 2025

पोटका के भेलाईडिह गांव में राधा गोविंद हरी नाम संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पोटका विधायक संजीव सरदार

पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के ग्राम भेलाईडीह में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित अष्टम प्रहर अखंड राधा गोविंद हरीनाम संकीर्तन आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर गोविंद हरी नाम संकीर्तन में शामिल हुए . उन्होंने भगवान के सामने माथा टेक कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख. समृद्धि एवं खुशहाली का मंगल कामना किए इस मौके पर क्लब के सदस्यगण,झामुमो के गणमान्य नेतागण एवं ग्रामवासी गण उपस्थित थे।

Related Post