Sun. Sep 8th, 2024

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर एक्सेल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकीडीह के कई योद्धाओं ने रक्तदान के जरिए निभाया मानव धर्म

23 फरवरी 2023, दूर दराज राज्य से आए ” एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट ” धातकिडीह के कई योद्धाओं ने हर माह की तरह इस माह भी 🩸रक्तदान के जरिए निभाया मानव धर्म. जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में, आज भाईचारे का अटूट बंधन दिख रहा था. कोई राम के लिए, तो कोई रहीम के लिए 🩸रक्तदान करने हेतु अपना इंसानियत धर्म निभाए जा रहा था. यही है भारत की संस्कृति. कई राज्यों से आए विद्यार्थियों ने सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, यहां अस्पताल में इलाजरत उन जरूरतमंद लोगों के लिए 🩸रक्तदान के जरिए समाज के प्रति एवं कहीं ना कहीं देश के प्रति अपार प्रेम को 🩸रक्तदान के जरिए बनाया यादगार. सभी आए हुए 🩸रक्तवीर योद्धाओं को 🩸रक्तदान करने के पश्चात प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉ रीता सिंह, डॉक्टर कामत, तकनीशियन सूर्यमणि टुडू, शुभंकर. एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, तपन कुमार चंदा, कुमारेस हाजरा एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे

Related Post