Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम.कोबाली थाना का किया निरीक्षण. दिए दिशा निर्देश

आज पोटका के कोबाली थाना में जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम उपस्थित होकर. कोवाली थाना का निरीक्षण किया. उनके द्वारा थाना में लंबीत कांडों की समीक्षा एवं थाना में लंबीत वारंट, सम्मन, पासपोर्ट के निष्पादन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर कोबाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराब . साथ में राजेंद्रर किस्कू. किशोर मुंडा. एसएन चौबे एवं थाना का सभी स्टाफ उपस्थित रहे

Related Post