Sat. Jul 27th, 2024

भूमिज समाज की चाईबासा टाटा कॉलेज के मानस शास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन

– पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा सीख दी पर्यावरण चेतना केंद्र सभा भवन में टाटा कॉलेज चाईबासा के एंथ्रोपोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 नीलम नाग के निर्देशन में साथ में आए हुए 38 विद्यार्थियों ने बड़ा सीख दी गांव में डोर टू डोर घूम कर 15 दिनों का फील्ड वर्क मैं भूमिज जनजाति की सामाजिक. सांस्कृतिक. धार्मिक. आर्थिक शैक्षणिक. राजनीतिक. अध्ययन कर रहे हैं.इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी सुषमा पूर्ति. आसमान बोदरा एवं अन्य विद्यार्थी भी शामिल है जिसका सहयोग आदिवासी भूमिज समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा है

Related Post