Fri. Oct 18th, 2024

पोटका के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज ने बिद दिरि दिवस मनाया

– पोटका के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा विद दिरि झंडा दिवस ढिशूम मांग बुरु सुसुन पर्व 12 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी भूमिज समाज का यह विददीरी झंडा भारत सरकार के द्वारा 12 फरवरी 2012 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने स्वीकृति दिया था. विददीरी झंडा आदिवासी भूमिज समाज के पहचान के रूप में समाज के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है. विददीरी खुटकाठी के साथ जुड़ा हुआ है. यह झंडा सफेद एवं पीला रंगों से रंगा हुआ है.. सफेद रंग पीला रंग आदिवासी भूमिज समाज संस्कृतिक का प्रतीक है. झंडा का बीच में विददीरी चिन्नो बना हुआ है. विददीरी सामाजिक रीति रिवाज एवं खूंट काठी के साथ जुड़ा हुआ है. वही इस कार्यक्रम में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार के धर्मपत्नी रानीता सरदार कार्यक्रम में उपस्थित होकर संस्कृतिक नित्य टीमों को एक लंगड़ा. दो मॉदल देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात उन्होंने सृजन समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र. विददीरी झंडा देकर सम्मानित किया. उन्होंने विददीरी सृजन समिति का पोस्टर लोकार्पण किया. कार्यक्रम मैं मौके पर अखड़ा के अध्यक्ष मन रंजन सिंह. सचिव जयपाल सिंह सरदार. आरती सिंह. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक सिद्धेश्वर सरदार. हरीश भूमिज. कालीचरण सरदार. जयंती सरदार. गोरी सरदार. हेमंत सरदार. शांति दल सरदार. बसंती सरदार. शत्रुघ्न सरदार. रामेश्वर सरदार. मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे

Related Post