Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रेलवे मुस्लिम एंप्लाइज वेलफेयर ने रक्तदान के जरिए दीया मानवता का परिचय. दिखा भाईचारा अटूट बंधन

4 फरवरी 2023, रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन टाटानगर एवं चक्रधरपुर डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में,विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता के साथ-साथ, आज रेलवे ऑफीसर्स क्लब में ” तृतीय रक्तदान शिविर ” का आयोजन किया गया.रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने रक्तदान के जरिए दिया मानवता का परिचय. साथ ही साथ रक्तदान के जरिए दिखा भाईचारे का अटूट बंधन.जहां सुबह से ही रक्तदाताओं का आने का सिलसिला जारी रहा. वहीं शाम होते-होते ” 127 रक्तदाताओं ” ने अपने रक्तदान के जरिए कई अंधेरारूपी जीवन में दिया जलाने का कार्य कर गए. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर सहयोग निरंतर रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बना रहा.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विनोद कुमार- Sr. DEE(TRS)/TATA, राजकुमार सिंह, पुर्व जिला अध्यक्ष व कर्मठ समाजसेवी, कन्हैया सिंह- उप जिला अध्यक्ष व समाजसेवी, शेरू खान, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता व समाजसेवी, एम.के.सिंह- डिविजनल कोऑर्डिनेटर- SERMU/TATA. 63 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता शमी उज ज़मान. इस पावन बेला पर रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 63 बार रक्तदान करने हेतु ” शमी उज जमान ” को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मोईजुर रहमान, सचिव इम्तियाज अहमद, ऑर्गेनाइजिंग सचिव एस.के.फरीद, संयुक्त सचिव साजिद रजा, तनवीर जाकि, मुख्य सदस्य के रूप में मोहम्मद फरानउद्दीन, अरमान अली, अबरार आलम, जे.रहमान, आर रहमान, एस.एस.अख्तर, वाहिद अली, मोहम्मद सज्जाद, सैयद हुसैन,मोहम्मद जलाल एवं मोहम्मद जावेद अख्तर. का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Post