Thu. Apr 18th, 2024

पोटका के हाता स्थित प्राचीन गुरुकुल रामगढ़ आश्रम में पांच दिवसीय हरि नाम संकीर्तन एवं यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन जहां मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित प्राचीन गुरुकुल आश्रम रामगढ़ में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकल्याणार्य जाति एवं धर्म में आपसी प्रेम एवं एकता और शांति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर 55 वा पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन एवं यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया. रविवार को सुबह 9:00 बजे करीब हजारों संख्या में कुमारी कन्याओं के द्वारा हाता के नजदीकी नदी से कलश में पानी भरकर कलश यात्रा करते हुए आश्रम लाया गया वही कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल हुए विधायक संजीव सरदार ने हाता के रामगढ़ आश्रम पहुंचकर भगवान का सामने माथा टेकते हुए तन मन धन से क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि का मंगल कामना की. इसके पश्चात अखंड हरिनाम कीर्तन एवं यज्ञ का शुभारंभ हुई . इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ में क्रांतिकारी बबलू चौधरी. सुनील महतो. विधायक प्रतिनिधि अनुपम मंडल.पूर्व विधायक मेनका सरदार जिला परिषद सविता सरदार. जिला परिषद सूरज मंडल पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो उपप्रमुख उर्मिला समाद . झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सरेन. रजनी सारंगी. कुंदन दास.पलटू मंडल. सावित्री सरदार. मनोज सरदार. उपेंद्रनाथ सरदार. करुणामय मंडल. कमलेश मिश्रा आदि साथ में हजारों भक्तों उपस्थित रहे

Related Post