आज पोटका प्रखंड अंतर्गत चकड़ी पंचायत के चकड़ी गांव में चलती हुई शीतलहर एवं ठंड से बचने के लिए आगाज संस्था,जमशेदपुर के सौजन्य से मुख्य गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार के हाथों कंबल का वितरण किया गया । मौके पर झामुमो कार्यकर्ता थोड़े सरदार, ग्रामप्रधान संजीव सरदार,शिशु सरदार ,जयसिंह सरदार,आगाज संस्था के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह,हरबिंद्र सिंह, संतोक सिंह,अमन सिंह, शेरी,सतप्रित सिंह आदि उपस्थित हुए।