*आज क्रिसमस के पूर्व संध्या पर ” वर्ष 1984 बैच ” के विभिन्न बांग्ला मीडियम स्कूल से पढ़े कई ऐलुमिनाई सदस्यों ने मिलकर ” सहपाठी- 84 ” का गठन करते हुए, सिर्फ और सिर्फ यही उद्देश्य के साथ की, धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों को जरूरत के वक्त कुछ सेवाएं प्रदान कर सके. आज इसी उद्देश्य को साथ लेकर ” सहपाठी- 84 ” बैच के कई सदस्य पहुंचे जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जाग्रत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए दैनिक उपयोग मैं आने वाले कई जरूरत के सामान उपलब्ध करवाते हुए जहां अपनी सेवाएं प्रदान की. वहीं कहीं ना कहीं सिर्फ शहर में ही नहीं, शहर से बाहर भी कई सदस्य विभिन्न जगह कार्य करते हुए, मानव सेवा को परम धर्म मानते हुए, निभाया मानव धर्म. आज इस पावन बेला पर, दैनिक उपयोग में आने वाले जरूरत के सामान जिसमें ” टेबल क्लॉथ फेस तोवाल टूथपेस्ट टूथब्रश नहाने का साबुन कपड़ा धोने का साबुन कपड़ा धोने का साबुन गुंडा कोकोनट वेल. ब्रो प्लस. बैंडेज गेज . इमरजेंसी मेडिसिन. लिक्विड डिटॉल. आदि प्रदान किया गया “. इस दौरान जहां सभी ऐलुमिनाई सदस्यों को एक सुखद अनुभूति का एहसास हो रहा था. वहीं इन दैनिक उपयोग हेतु जरूरत के समान पाकर वहां रह रहे सभी लोगों के चेहरे पर एक अलग खुशी झलक रहा था. जहां ” सहपाठी- 84 बैच ” के सभी सदस्यों ने मिलकर समाज में, धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर जहां एक तरफ मानवता का परिचय दिया. वहीं क्रिसमस के पूर्व संध्या पर कुष्ठ आश्रम में रह रहे इन लोगों के चेहरों पर खुशियां लाकर पेश किया एक मिसाल. वहां रह रहे सभी लोगों के द्वारा ” सहपाठी- 84 वैच ” के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया. इस कार्यक्रम को सफल आयोजन करने के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने भी अपना सहयोग प्रदान किया.