जमशेदपुर। पेंटीकोस्टल चर्च , द.पू.रे लोको कॉलोनी, चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग सह एक दिवसीय निशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से की गयी। कुल 212 लोगों का एनीमिया का जांच किया गया कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के पास्टर के चंद्रमोहन राजू राव ने की प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश दिया एवं क्रिसमस गैदरिंग मे गुंजा कोरल संगीत , कार्यक्रम को सफल बनाने में के वी मैरी , बिट्टू करवा , शुभंकर माल , सुमी बाग, पी सोनी , अर्पिता , एरोन हेंब्रम इत्यादि का सहयोग रहा।