Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

भाजपा नेता मनोज सरदार एवं पूर्व विधायक मेनका सरदार के संयुक्त रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी का सहयोग लेकर एक गरीब परिवार का टीएमएच के 1.80614 रुपैया बकाया बिल माफ कराया गया

भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार एवं पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार के संयुक्त रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाणंगी के सहयोग लेकर पोटका प्रखंड अंतर्गत हेंसलआमदा पंचायत के खड़बंद निवासी देवेंद्र सरदार की सुपुत्री का जमशेदपुर के टी. एम.एच . में ईलाज चल रहा था , जिसका टाटा मैन हॉस्पिटल का कुल विल 200614 रूपया हो गया था | परिवार वालों का आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार वालों द्वारा किसी तरह अस्पताल का बिल 20.000 रुपया ही दे पाये थे. | बाकी 180614 रूपये देने में असमर्थ थे | मरीज के परिवार वालों द्वारा श्री कुणाल षाणंगी से सम्पर्क कर उक्त वकाया विल को माफ कराया गया. परिवार वालो ने कुणाल षाणंगी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है |
इस अवसर पर दुलाल मंडल, राहुल महतो, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल उपस्थित थे |

Related Post