Fri. Oct 18th, 2024

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,गारू थाना क्षेत्र में फिर हथियार व गोला-बारूद बरामद

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,गारू थाना क्षेत्र में फिर हथियार व गोला-बारूद बरामद

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

 

लातेहार में फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।गारू थाना क्षेत्र के गनइखाड़ जंगल मे चल रहे ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद मिले, बता दें कि यह इलाका भी बूढ़ा पहाड़ से सटा हुआ है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने गोला बारूद की सामग्रियों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुचाने के लिये छुपाकर रखे थे।इन हथियारों का उपयोग नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में करते,लेकिन पुलिस ने समय रहते नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियो के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।ऑपरेशन के नेतृत्व 214 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेड के डी जोशी,द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा,और सहायक कमांडेड बैंजामिन सुंडी कर रहे थे।

 

*समान हुआ बरामद*

 

बरामद किया गया सामग्रियों में 303 बोल्ट एक्सन राइफल,एक कारबाइन मशीन गन, एक मशीन गन का मैगनीज, एक आईईडी बनाने के लिए स्पिलींटर-5इंच,स्टॉपर 09 नग,2 इंच स्टॉपर-28 नग,3 इंच स्टॉपर 74 नग, आयरन ट्रायंगल 07 नग और पाइप शोकेट 12 नग शामिल है।जब्त आईईडी को पुलिस ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।

Related Post