Sat. Jul 27th, 2024

सोलर जल मीनार से भी बड़ा घोटाला है जल नल योजना: रवि डे

सोलर जल मीनार से भी बड़ा घोटाला है जल नल योजना: रवि डे

 

मुकेश कुमार सिंह

 

चंदवा। चंदवा लातेहार के समाजसेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि लातेहार जिला में पीएचडी विभाग अब महा घोटाला को अंजाम देने में व्यस्त है पहले सोलर जन मीनार निर्माण कार्य करने में भारी घोटाला हुआ जिसका खामियाजा आज तक आम जनता भुगत रही है सोलर जल मीनार निर्माण होने के बाद किसी भी आमजन को फायदा नहीं हुआ और हाथी का दाँत साबित हो गया है।यह बिचौलियों पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता के द्वारा जबरदस्त भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। आज चंदवा प्रखंड में और यू कहे तो लातेहार जिला में सोलर जल मीनार पूरी तरह ध्वस्त दिखाई देता है वही सोलर जल मीनार निर्माण घोटाले के तर्ज पर कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता तथा संवेदक द्वारा केवल योजना के नाम पर लूट जारी रखा हैं। प्राक्कलित राशि के 30 से 40 प्रतिशत काम हो रहे हैं और 60से 70% की राशि की बंदरबांट की जा रही है केवल काम के नाम पर दिखावा किया जा रहा है जल नल योजना भी पूरी तरह आने वाले दिन में फेल साबित होगा ठेकेदार और बिचोलिया कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता की बल्ले बल्ले रहेगी और समाजसेवी रवि कुमार डे ने झारखंड के मुख्यमंत्री और पेयजल विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जल नल योजना में जो गलत कार्य हो रहे हैं उसकी जांच करने की मांग की है और दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का भी आग्रह किया है चंदवा में जो काम कर रहे ज्वाइंट वेंचर कंपनी जल नल योजना के नाम पर जबरदस्त लूट मचा रखी है जिसे जांच अति आवश्यक श्री डे ने बताया है।

Related Post