Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जंगली हाथियों के कहर जारी ग्रामीण जनता दहशत मे रात गुजारने पर मजबूर हाथी द्वारा घरों एंव फसलों को किया ध्वस्त।

जंगली हाथियों के कहर जारी ग्रामीण जनता दहशत मे रात गुजारने पर मजबूर हाथी द्वारा घरों एंव फसलों को किया ध्वस्त।*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

 

बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र के गनेशपुर,पकरी,चेताग गांव में बुधवार रात्रि लगभग दो बजे दर्जनों हाथियों के झुंड ने घर और किसानों के लाखों रुपए की लागत से लगभग दो एकड़ में लगी खेती को नष्ट कर दिया। जिस किसानों को किया घर ध्वस्त मालो साव,जीरा देवी,खेलावन साव सहित दो एकड़ में लगें धान की खेती को नष्ट कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मशाल जलाकर पडाके फोड़ दर्जनों हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाया। एका एक इस तरह से जंगली हाथियों के गांव में आ जाने से गांव के ग्रामीण में भय का माहौल है देखा जा रहा है। पीड़ित परिवारों ने बालूमाथ वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से नुकसान हुए खेती,और घर का उचित मुआवजे देनें की अपील की है।

Related Post