Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

झामुमो का प्रदर्शन सियासी ड्रामा–अनिल मोदी।

Anil modi

जमशेदपुर– भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज झामुमो द्वारा जिला मुख्यालय पर किये गए प्रदर्शन को सियासी ड्रामा करार दिया है।उन्होंने कहा कि झामुमो का आज का प्रदर्शन राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक है।जल जंगल और जमीन के नाम पर झामुमो नें आज तक झारखंडियों को बरगलाने का काम किया है।उन्होनें कहा कि पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन पर आफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला सिद्ध हो चुका है।मुख्यमंत्री एवं अन्य सहयोगी विधायकों के घोटालों का भांडा फुट रहा है,ऐसे में जब जांच एजेंसियां अपना कार्य कर रहीं है तो इनके माथे पर पसीना आ रहा है।उन्होनें कहा कि “बोए पेड़ बाबुल का तो आम कहाँ से होय”।जब मुख्यमंत्री पाक साफ है,संत है तो फिर जांच से क्यों डर रहें है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी का सम्मान करते हुए संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करना चहिए।एवं कार्यकर्ताओं को सयंमित रहने का निर्देश देने चहिए।

Related Post