Sat. Jul 27th, 2024

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा पद्म भूषण डा0 जे.जे. ईरानी को श्रद्धांजलि देकर चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों ने उनके साथ बिताये समय के अपने अनुभवों को किया साझा

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक दिवंगत डा0 जमशेद जे. ईरानी को श्रद्धांजलि देने हेतु आज चैम्बर भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें टाटा स्टील की ओर से उपाध्यक्ष कार्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी एवं पी.ई.ओ. प्रभात कुमार उपस्थित थे। उन्होंने डा0 ईरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दिवंगत डा0 ईरानी द्वारा टाटा स्टील के लिये उनके लगाव और किये गये कार्याें के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।

इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा डा0 जे.जे. ईरानी व्यवसायियों एवं उद्यमियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत थे जिन्होंने ने टाटा स्टील को आधुनिकता प्रदान करते हुये एक नये मुकाम की ओर ले गये। जहां टाटा स्टील भारत ही नहीं पूरे विष्व के गिने-चुने स्टील निर्माता कंपनियों में शामिल हुआ। जो जमशेदपुर वासियों के लिये गर्व की बात थी इसका श्रेय डा. जमशेद जे.ईरानी को जाता है। वे एक कुशल प्रबंध निदेशक के तौर पर टाटा स्टील में अपनी सेवायें देते रहे। इस दौरान वे चैम्बर पधार कर भी चैम्बर सदस्यों को बिजनेस का गुर सिखा गये थे। जिसके लिये आज भी उन्हें चैम्बर से जुड़े सदस्य उद्यमी एवं सदस्य याद करते हैं ।

इस दौरान पूर्व अध्यक्षगणों श्री विजय मेहता, मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल एवं चैम्बर के सदस्य बी.एन. दीक्षित ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके साथ बिताये पलों को याद कर अपने अनुभव उपस्थित सदस्यों के साथ साझा किया और चैम्बर के प्रति भी उनके लगाव और चैम्बर दौरे को याद किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुये मानद महासचिव मानव केडिया ने कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर चैम्बर पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल, राजन कमानी, अनिल अग्रवाल, प्रेम गढ़वाल, हितेष अडेसरा, राहुल नरेडी, मनोज गोयल, पवन शर्मा, पंकल छावछरिया, जगदीश खंडेलवाल, भरत वसानी, सत्यनरायण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन नरेडी, रमेश सोंथालिया, सुगम सरायवाला, एन.के. जैन, नवीन सिंहानिया, स्वरूप गोलछा के अलावा शहर के विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में सदस्यगणों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Post