Sun. Sep 8th, 2024

टमाटर के पटवन कर रहे किसान को सर्पदंश के कारण युवक की तबीयत बिगड़ी प्रारंभिक उपचार के बाद रिम्स रेफर

*टमाटर के पटवन कर रहे किसान को सर्पदंश के कारण युवक की तबीयत बिगड़ी प्रारंभिक उपचार के बाद रिम्स रेफर*

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

बालूमाथ।बालूमाथ खपरा टोला में सर्पदंश के कारण युवक की तबीयत बिगड़ी,गंभीर अवस्था में किया गया रिम्स रेफर आज शनिवार को बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के चीरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा ग्राम के खपरा टोला में सर्पदंश के कारण एक युवक की तबियत काफी बिगड़ गई।उक्त युवक लावागड़ा ग्राम निवासी जीतू भगत का पुत्र सुखदेव भगत है।जिसे बेहोशी की हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने खेत में टमाटर की खेती को लेकर पटवन कर रहा था कि ईसी दौरान उसे किसी विषैले सांप ने हाथ और पैर में डस लिया जिससे वह काफी देर तक मूर्छित होकर खेत में पड़ा रहा l फिलहाल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है l

Related Post